आगामी पर्व त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु बक्सर से किउल एवं दानापुर से झाझा के मध्य एक-एक पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
- गाड़ी सं. 03208/03207 बक्सर-किउल-बक्सर पूजा स्पेशल – गाड़ी सं. 03208/03207 बक्सर-किउल-बक्सर पूजा स्पेशल का परिचालन दिनांक 25.08.2025 से 29.11.2025 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जाएगी । गाड़ी सं. 03208 बक्सर-किउल पूजा स्पेशल बक्सर से 05.40 बजे खुलकर 06.46 बजे आरा, 08.10 बजे पटना, 09.35 बजे बख्तियारपुर, 10.18 बजे मोकामा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.35 बजे किउल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03207 किउल-बक्सर पूजा स्पेशल किउल से 14.40 बजे खुलकर 15.18 बजे मोकामा, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.35 बजे पटना जं., 18.43 बजे आरा रूकते हुए 20.35 बजे बक्सर पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल बक्सर और किउल के मध्य डुमरांव, रधुनाथपुर, बिहिया, आरा, कुलहड़िया, बिहटा, दानापुर, पटना, राजेन्द्रनगर, गुलजारबाग, पटना साहिब, फतुहा, हरदास बिघा, खुसरूपुर, करौटा, टेका बिघा, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, डुमरी हाल्ट एवं लक्खीसराय स्टेशनों पर रूकेगी ।
2.गाड़ी सं. 03209/03210 झाझा-दानापुर-झाझा पूजा स्पेशल – गाड़ी सं. 03209/03210 झाझा-दानापुर-झाझा पूजा स्पेशल का परिचालन दिनांक 25.08.2025 से 29.11.2025 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जाएगी । गाड़ी सं. 03209 झाझा-दानापुर पूजा स्पेशल झाझा से 04.00 बजे खुलकर 04.48 बजे किउल, 05.43 बजे मोकामा, 06.28 बजे बख्तियारपुर, 07.04 बजे फतुहा, 07.55 बजे पटना जं. रूकते हुए 08.40 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03210 दानापुर-झाझा पूजा स्पेशल दानापुर से 17.25 बजे खुलकर 17.40 बजे पटना जं., 18.23 बजे फतुहा, 18.58 बजे बख्तियारपुर, 19.48 बजे मोकामा, 20.46 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 22.00 बजे झाझा पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल दानापुर और झाझा के मध्य पटना, राजेन्द्रनगर, गुलजारबाग, पटना साहिब, फतुहा, हरदास बिघा, खुसरूपुर, करौटा, टेका बिघा, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, डुमरी हाल्ट, लक्खीसराय, किउल, मननपुर एवं जमुई स्टेशनों पर रूकेगी ।