महंगाई के खिलाफ 30 जून को वामदलों का प्रदर्शन*

0
20
- sponsored -

*पटना शहर में जलजमाव से उत्पन्न स्थिति पर चिंता व्यक्त!*
सीपीआईएम जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि 11 जून, 2021 को पटना जिला राहत एवम निगरानी समिति के वर्चुअल बैठक में उपस्थित बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री, पटना जिलाधिकारी, पटना जिला के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पटना नगर निगम के पदाधिकारीगण के समक्ष पटना में जल-जमाव की समस्या की मद्देनजर मैंने और अन्य मौजूद राजनीति प्रतिनिधियों ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए पटना के 75 वार्ड में विगत 15 सालों से हो रहे जल-जमाव को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा था कि पटना में थोड़ी वर्षा में ही हर जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है! पिछले कई सालों से जदयू-भाजपा की सरकार ने पटना महानगर वासियों को स्मार्ट सिटी बनाने का सब्जबाग दिखा रही है! वो सपना अभी तक पुरा नहीं हो पाया। बल्कि स्मार्ट सिटी के नाम पर हर जगह सड़क को कांट- छांट तथा सड़क और नाले के नजदीक छोटे मोटे दुकानदारी या निवास कर रहे गरीबों को उजाड़ना ही मकसद रह गया है! पटना में कई वर्षों से सांसद, विधायक से लेकर मेयर तक भाजपा का कब्जा है! सांसद,विधायक का फंड भी पटना शहर में पानी की तरह बह जाता है लेकिन दिखाई नहीं पड़ता है! फण्ड इनके कार्यकताओं और अफसरशाही के हाथो बंटवारा हो चुका होता है! बरसात से पूर्व नाले की सफाई और निर्माण नहीं होने के कारण पटना के आमजन मरणासन्न की स्थिति में रहते हैं! हाल ही वर्षा से उप मुख्यमंत्री का सरकारी आवास भी पानी के चपेट में था!
सीपीआईएम सहित वाम दल पटना के समस्याओं से जुड़े तथा देशव्यापी महंगाई के खिलाफ 30 जून को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा! प्रदर्शन बुद्ध स्मारक पार्क से निकलेगा!

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे