आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बीते 01 अगस्त से 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। चल रहे विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 11 अगस्त 25 को पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक,श्री विनोद कुमार द्वारा मंडल कार्यालय के प्रांगण में हस्ताक्षर अभियान के तहत जागरूकता फैलाया गया I
इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंडल के अधिकारी एवं रेल कर्मचारियों के द्वारा हस्ताक्षर कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम् योगदान प्रदान किया I साथ ही साथ मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग, दानापुर के द्वारा दानापुर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सघन सफाई अभियान के साथ स्टेशनों पर लगाये गये बोतल क्रशर मशीन की उपयोगिता के बारे में यात्रियों के बीच जागरूकता फैलाया गया, प्लास्टिक की बोतलों को इधर-उधर नहीं फेंकने तथा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री आधार राज एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)श्री राजीव कुमार सहित अन्य सभी शाखाअधिकारी उपस्थित हुए।
दानापुर में रेलवे ने यात्रियों से कहा प्लीज गंदगी मत फैलाइए
- sponsored -
- sponsored -