लालू स्टाइल में तेजस्वी ने मनाया अपना जन्मदिन

0
29
- sponsored -

नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का 30 वा जन्म दिन आज पूरे धूम धाम से मनाया गया, हजारों राजद कार्यकर्ताओं, सुभचिन्तकों ने आज नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुदस्ता भेट किया ,उनके दीर्घ, स्वस्थ, सफल, तेजस्वी जीवन की कामना की।
नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास 1 पोलो रोड मे जन्म दिन समारोह का आयोजन राजद कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ30 पोंड का केक काटा और राजद के वरिष्ट नेताओं एवम कार्यकर्ताओं को अपने हांथों से केक खिलाई।सब का आशिर्वाद एवम स्नेह लिया।नेता प्रतिपक्ष ने अपने बड़े भाई श्री तेजप्रताप यादव का आशिर्वाद भी लिया।तेजप्रताप जी पूरे समारोह में नेता प्रतिपक्ष का साथ साथ दिखे।
इस अवसर पर प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पूर्वे, पूर्वमंत्री यथा श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्रीमती कांति सिंह, श्री रामविचार राय, श्री शिवचंद्र राम,श्री(डॉक्टर) चंद्रशेखर,पूर्व विधान पार्षद श्री तनवीर हसन,विधायक श्री नवाज़ आलम,बिधायकश्री रामानुज यादव,युवा राजद अध्यक्ष श्री कारी सोएब,राजद पदाधिकारी यथा श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह, श्री गुलाम रब्बानी, श्री भाईअरुण,सहित अनेकों विधायक, कार्यकर्ता एवम राजद पदाधिकारी उपस्थित थे।वरिष्ठ राजद नेताओं ने तेजस्वी जी को जन्म दिन की बधाई दी और सफल जीवन की दुआएं दी।
नेता प्रतिपक्ष ने अपने सरकारी आवास पर वरिष्ट राजद नेताओं के साथ 30 फलदार पौधे का रोपण भी किया।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे