- sponsored -
अयोध्या मसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है किमाननीय सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का सहदय सम्मान करते है। देश का प्रत्येक मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च हमारा ही है। कुछ भी और कोई भी पराया नहीं था, ना है और ना ही रहेगा। सब हमारे थे, है और रहेंगे। अब राजनीतिक दलों व सरकारों का ध्यान अच्छे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अस्पताल बनाने, किसानों का कल्याण, ग़रीबों का उत्थान एवं युवाओं को रोज़गार दिलाने पर होना चाहिए।
- sponsored -