- sponsored -
डीहरी स्थित सोन नदी पुल से नदी मे बालू लदे टेलर पलट गया।नदी घाट से बालू लोड कर उतर प्रदेश के पंजीकृत गाडी बाजार में बिक्री के लिए जा रहा था कि अचानक संतुलन खो दिया जिससे गाडी नदी में जा गिरी ।बालू लदे टेलर नदी के धार वाले क्षेत्र मे गिरी जिसमें चालक और खलासी दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।मृतक दुर्गावती थाना क्षेत्र का रहनेवाला है ।डीहरी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
- sponsored -