कुॅओ का होगा जीर्णोद्धार-पटना डी एम

0
24
- sponsored -

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जल-जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को जल-जीवन हरियाली अभियान के सफलतापूर्वक संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्ह्ति कर उसे अतिक्रमणमुक्त कराएँ। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल विभाग को निर्देश दिया कि सार्वजनिक जल संचयन संरचना का जीर्णोद्धार कराएँ। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0 एवं सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में कुँओं को चिन्ह्ति कर उसका जीर्णोद्धार कराएँ।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक कुँओ, चापाकलों, नलकूपों के किनारे, सोख्ता, रिचार्ज एवं अन्य जल संरचना का निर्माण कराएँ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया कि विŸाीय वर्ष 2019-20 में नये जल श्रोतों का सृजन कराएँ। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया कि स्कूल भवनों एवं अन्य भवनों के वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण कराएँ।
जिलाधिकारी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पौधाशाला को सृजन करते हुए जिला में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाएँ। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जैविक खेती एवं टपकन सिंचाई को प्रोत्साहित करें। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि सौर्य ऊर्जा को प्रोत्साहित करें ताकि ऊर्जा का अधिक से अधिक बचत हो सके। बैठक में जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के साथ उप विकास आयुक्त श्री सुहर्ष भगत, निदेशक जिला ग्रामीण अभिकरण श्री मननराम सहित सभी संबंधित तकनीकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे