पटना। पटना के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में पटना शहरी क्षेत्र में सुरक्षा चैकियों एवं विभिन्न चौक -चोराहों पर चलंत शौचालय एवं अन्य वैकल्पिक व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित की गई। आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना को शिकायत मिल रही थी कि पटना शहरी क्षेत्र में यातायात संचालन विधि-व्यवस्था संधारण एवं सघन जाँच हेतु पटना शहरी क्षेत्र के सुरक्षा चैकियों एवं विभिन्न चौक -चोराहों पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों (विशेषकर महिला पुलिस कर्मी) के आस-पास नित्य क्रियाक्रम हेतु शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ड्यूटी करने में समस्या उत्पन्न हो रही है।
आयुक्त ने निर्देश दिया कि सुरक्षा चैकियों एवं विभिन्न चौक -चोराहों पर जहाँ टैªफिक पुलिस एवं महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा ड्यूटी की जाती है, वहाँ शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था हो।
आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक यातायात को ऐसे चौक-चोराहों का सूची देने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि समय-सीमा के अंदर सूची उपलब्ध करा दें।
बैठक में आयुक्त ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि पुलिस पदाधिकारी/पुलिस कर्मियों (विशेषकर महिला पुलिसकर्मी) के कठिनाईयों के दृष्टिगत पटना शहरी क्षेत्र के सुरक्षा चैकियों तथा विभिन्न चैक चैराहों पर शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था 15 दिनों के अंदर करायें।
आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर को निर्देश दिया कि अपने देख-रेख में शौचालय का निर्माण करायें।
सुरक्षा चैकियों एवं विभिन्न चौक -चोराहों पर निर्माण किये जाने वाले शौचालय एवं यूरिनल के साथ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम द्वारा करायी जायेगी। बैठक में आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल के साथ जिलाधिकारी, पटना श्री कुमार रवि, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अमित कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी0 अमरकेश, सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, पटना प्रमंडल, पटना श्री सुशील कुमार, आयुक्त के सचिव, श्री एस0एम0 कैशर, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय ठाकुर, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्रीमती शीला ईरानी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
पटना के हर चौक-चोराहे पर होगा यूरिनल की व्यवस्था
- sponsored -
- sponsored -