*छठ पर्व पर प्रवासियों को दिल्ली से पटना लाने के लिए चलाई गई स्पेशल वॉल्वो बस*

0
10
- sponsored -

– *परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा – 4 नवंबर से पटना से दिल्ली के लिए भी शिड्यूल वॉल्वो बस के अलावे चलेगी एक स्पेशल वॉल्वो बस*

– *परिवहन निगम की बसों से यात्रियों को मिल रही राहत*

- sponsored -

– *दिल्ली से पटना आने वाली परिवहन निगम की वॉल्वो बसें चल रही फुल*

– *स्लीपर और सिटिंग बसों की ऑनलाइन बुकिंग फुल*

– *पटना से दिल्ली लौटने के लिए करा सकते हैं बुकिंग*

– *नोएडा-गाजियाबाद और पटना के बीच लग्जरी बसों के परिचालन से यात्रियों में है खुशी की लहर*

*यात्रियों ने कहा परिवहन निगम की बसें ना होती तो इस बार परिवार के साथ नहीं मना पाते छठ*

………………………………..

छठ पर्व के अवसर पर दिल्ली से पटना, बिहार अपने घर आने वाले लोगों के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की वॉल्वो बसों से काफी राहत मिल रही है। ट्रेनों की भीड़ से बच कर आराम से सुरक्षित सफर कर पा रहे हैं। हर दिन बसें फुल होकर दिल्ली से पटना आ रही है। बसों के परिचालन से यात्रियों में खुशी की लहर है।
दिल्ली, नोएडा- गाजियाबाद से पटना आने वाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की वोल्वों बसें हर दिन फुल चल रही है। स्थिति यह है 2 शिड्यूल बस के अलावे 20 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चलाई गई स्पेशल बस की बुकिंग पहले से ही फुल हो गई।
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया की यात्रियों की काफी अधिक भीड़ बढ़ गई है । यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-पटना के लिए 2 शिड्यूल वॉल्वो बस के अतिरिक्त एक स्पेशल बस का परिचालन किया जा रहा है। वही छठ बाद दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल बस का भी परिचालन किया जाएगा। यात्रा से पहले ऑनलाइन बुकिंग कराकर आराम से सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं।
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यात्री अपने सुविधनुसार ऑनलाइन सीट की बुकिंग करा सकते हैं। Redbus, Makemytrip, yatra aur goibibo की वेबसाइट पर जाकर सीट की बुकिंग करा सकते हैं।
परिवहन निगम की बस से दिल्ली से पटना पहुचे रामकिशोर ने बताया कि परिवहन निगम की बस ना होती तो इस बार छठ में घर नहीं आ पाते। परिवहन विभाग ने गाजियाबाद नोएडा के लिए बस चलाकर अच्छी शुरुआत की है । यह सराहनीय पहल है ।
ममता शर्मा और अनुराग शर्मा ने बताया कि दिल्ली से लौटने के लिए किसी भी ट्रेन में एक भी कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है । वहीं फ्लाइट में टिकट काफी महंगी हो गई है। ऐसी स्थिति में परिवहन निगम की बस दिल्ली पटना के लिए लाइफ लाइन बन चुकी है। परिवहन निगम की बस एक बेहतर विकल्प बन गई है।
स्लीपर बस 42, जबकि सीटर बस 52 यात्रियों की क्षमता वाला है। अत्याधुनिक सुविधा से लैस स्लीपर बस में यात्रियों की हर सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। बस एयर सस्पेंशन युक्त है। लगेज रखने के लिए सीट के नीचे बड़ा बॉक्स बनाया गया है। इसमें सामान पुरी तरह सरक्षित रहेगा। स्लीपर बस में नियमावली के अनुसार इमरजेंसी गेट बनाए गए हैं और इसमें फायर फाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही हर सीट के पास मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। एक बस में तीन कैमरे लगाए गए हैं। ऑनलाइन कैमरे में रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था है।

*बस की खूबियां एक नजर में*
फुल एसी विथ पुश बैक सीट

एलईडी टीवी, फ्री वाई-फाई

ऑनलाइन कैमरा

पब्लिक एनाउंसमेट सिस्टम

ऑफलाइन एंटरटेनमेंट

गोल्ड सीट एनेबल बस

एयर सस्पेंशन विथ विलो फॉर

लेस जर्क

पैनिक बटन

जीपीएस

*पटना से दिल्ली के लिए*
सीटर बस- दोपहर 1 बजे
स्लीपर बस- शाम 4.30 बजे
स्पेशल बस- शाम 4 बजे

*ऑफलाईन टिकट बुकिंग मीठापुर और बांकीपुर बस स्टैंड के काउंटर से करा सकते है।*

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे