पटना। दिवाली जैसे बड़े त्यौहार की गहमागहमी इस बार देश भर के बाज़ारों में कहीं भी देखने को नहीं मिल रही है और सभी प्रकार के व्यापारों में गहरी मंदी छाई हुई है। आज धनतेरस के त्योहारी दिन व्यापारियों ख़ास तौर पर सोना चांदी, बर्तन, किचन इक्विपमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के व्यापारियों को आज व्यापार में खासी बढ़ोतरी की सम्भावना थी लेकिन देश भर में व्यापार आज भी बेहद सुस्त रहा और ग्राहकों की कमी बेहद दिखाई दी। पिछले साल के मुकाबले आज सोना चांदी के व्यापार में लगभग 35 से 40 प्रतिशत के व्यापार की गिरावट दर्ज़ की गई जो बेहद चिंतनीय है। देश भर के सोना चांदी के बाज़ारों में ग्राहक बेहद कम रहे और केवल शगुन के रूप में ही लोगों ने नाम मात्र का सोना चांदी ख़रीदा। आज धनतेरस के दिन जो की सोना चांदी की खरीदी के लिए बेहद शुभ माना जाता है पर भी बेहद मंदी ने देश के सभी बाज़ारों की कमर तोड़ कर रख दी है। पिछले साल सोने के भाव रूपए 32500 प्रति दस ग्राम था जबकि आज सोने का भाव रुपये 39500 प्रति दस ग्राम रहा वहीँ चांदी का भाव पिछले वर्ष रुपये 39000 किलो था जबकि आज चांदी का भाव रुपये 48000 प्रति किलो रहा। पिछले वर्ष धनतेरस के दिन लगभग 17 हजार किलो के सोने की बिक्री हुई थी जिसकी कीमत लगभग 5500 करोड़ थी जबकि आज देश भर में लगभग 6 हजार किलो का व्यापार हुआ। जिसकी कीमत लगभग 2500 करोड़ है। सरकार ने चार महीने पहले सोने के आयात शुल्क में वृद्धि की है तबसे देश में सोने का व्यापार पूरी तरह ठप्प है। हर वर्ष लगभग 900 टन सोना इम्पोर्ट होता है जबकि इस साल अभी तक केवल 400 टन सोना ही इम्पोर्ट हुआ है। आयात शुल्क में वृद्धि होने के बाद अवैध व्यापार तेजी से बढ़ा है जिसके कारण ईमानदारी से व्यापार करने वाले व्यापारी बेहद परेशान है।
धनतेरस के दिन भी सोना-चांदी का फीका रहा बाज़ार
- sponsored -
- sponsored -