उम्मीद एक किरण सामाजिक संस्था द्वारा नवगठित उम्मीद ग्राम विकास समिति गोढ़ना के स्वयंसेवक ने हनुमान मंदिर से गाँव में जाने वाली सड़क पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। सड़क को पुरी तरह से सफाई किया गया। वैसे पहले भी संस्था के तरफ से गाँव में स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है।
संस्था के सचिव आशुतोष कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा चलाए जाने वाले सभी कार्यों में स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता दी जाती है। जबतक गाँव स्वच्छ नहीं रहेगा तबतक देश स्वस्थ नहीं रह सकता। गंदगी बिमारी का जननी है इसलिए हमलोगों ने यह संकल्प लिया है कि गाँव-गाँव में समिति का गठन करवायेंगे। फिर उसी समिति के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करके सभी गाँव को स्वच्छ-सुंदर और स्वस्थ बनायेंगे।इस स्वच्छता अभियान में गाँव के लक्षमण सिंह, उदय विश्वकर्मा, छोटन सिंह, कुश कुमार, विकास कुमार, रविकांत शर्मा, बृजेश कुमार, अंकित कुमार, फौदारी पासवान, मीतन मोची, धर्मेन्द्र मोची, रंजीत मोची, फुअर मोची, पूर्णमासी पासवान और चंदन पासवान का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।