पटना। जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर सहायक निदेशक, जिला खनन कार्यलय, पटना के नेतृत्व में खनिज विकास पदाधिकारी एवं खान निरीक्षक के साथ गंगा नदी में नावों द्वारा खनन एवं परिवहन के विरूद्ध पाटीपुल घाट से कलेक्ट्रेएट घाट तक सघन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक काठ की नाव जिस पर लगभग 400-400 घनफीट गंगा बालू एवं एक लोहे की नाव जिसपर भी लगभगत 450-450 घनफीट गंगा बालू लोड था, जिसे जप्त करते हुए दीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा दोनों नाव के नाविकों को गिरफ्तार किया गया। दोनों नावों के नाविको राजेश पासवान, पिता-स्व0 जयकिशन पासवान, ग्राम-भैरवपुर, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली तथा जयराम महतो, पिता-जगदीश महतो, ग्राम-चिस्ती, थाना-गंगा ब्रिज, जिला-वैशाली के साथ-साथ दोनों नावों के मालिकों पर भी सुसंगत धाराओं के तहत दीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नावों को जप्त कर जर्नादन घाट पर लगाने पर जर्नादन घाट लगभग 200 से 250 व्यक्ति एकट्ठा हो गए थे। दीघा थाना को पर्याप्त बल जर्नादन घाट पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। दीघा थाना को पर्याप्त बल छापामारी के दौरान जर्नादन घाट पर उपलब्ध रहने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सहायक निदेश, जिला खनन कार्यालय, पटना को निर्देश दिया कि गंगा नदी में पानी कम होने पर नाव द्वारा बालू का निष्कासन की संभावना को देखते हुए तथा नाव से अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए प्रतिदिन नदी में नियमित रूप से गस्ती करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने सहायक निदेशक जिला खनन को निर्देश दिया कि जिला खनन पदाधिकारी छपरा से समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से छापामारी की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गंगा नदी एवं अन्य नदियों में नाव से अवैध खनन एवं परिवहन न हो इसके लिए नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए तथा प्रतिदिन छापेमारी के संबंध में प्रतिवेदन दें। जिलाधिकारी द्वारा नाव से अवैध खनन एवं परिवहन न हो इसके लिए प्रतिदिन नदी गश्ति करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छपरा जिला से समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से छापामारी भी किया जाए।
दीघा में अवैध बालू खनन करने वालों पर गिरी गाज
- sponsored -
- sponsored -