- sponsored -
बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 22अक्तूबर से शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन चक्का जाम आन्दोलन की तैयारी जोर पर है।संगठन के मिडिया प्रभारी विपीन कुमार के द्बारा जारी बयान का माने तो प्रदेश के कई अन्य संगठन यथा टैकलोरी संघ,मोटर फेडरेशन के अलावे खनिज निगम संघ ने बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के चक्का जाम आन्दोलन को समर्थन देने पर सहमति जताया है ।वही प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संगठन ने प्रदेश के बाहर के वाहन संचालकों को जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार के रास्ते से गुजरने वाले सभी बडे वाहन आन्दोलन को ध्यान में रखते हुए वाहनो का परिचालन करेगे।वही आन्दोलन को धारदार बनाने के लिए ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन केन्द्रीय संगठन से लेकर पंचायत स्तर तक के संगठन से सम्पर्क बनाने की बात बताया ।
- sponsored -