भाकपा माले द्वारा पक्का मठ में कॉमरेड रामकेवल दास की हत्या के खिलाफ संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस संकल्प सभा की अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य एवं पूर्व जिला पार्षद कामरेड मधेश्वर प्रसाद ने की.सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव महानंद ने कहा की कॉमरेड रामकेवल दास के पिताजी ने कुंती कुंवर से 1958 में ही जमीन रजिस्ट्री करवाए थे. वे कलेर प्रखंड के धेवई गांव के रहने वाले हैं. यहां के भूमि माफिया को लगा की रामकेवल दास जो पक्का मठ में रह रहे हैं, उनकी हत्या कर दी जाए तो इनकी जमीन पर कब्जा जमाया जा सकता है. इसलिए भूमि माफिया ने इनकी जमीन पर कब्जा जमाने की नीयत से इनकी हत्या की.सचिव ने पुलिस की जाॅच पर भी अविशवास जताया है ।वही आंदोलन में जनता की भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि 15 अक्टूबर 2019 को अरवल डीएम को यह बताने के लिए हजारों की संख्या में जुटे और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए दबाव बनावें। सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड उपेंद्र पासवान, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड जितेंद्र यादव व रविंद्र यादव ने कहा की हम आज गरीबों के ऊपर हमले के खिलाफ मुकम्मल जवाब देने के लिए संकल्प लेने आए हैं. हम भूमि माफिया के मंशा को किसी भी हाल में पूरा नहीं होने देंगे.गरीब के नाम पर जो जमीन है, उसे हड़पने नहीं दिया जाएगा. भूमि माफिया के खिलाफ जोरदार आवाज उठाने की बात कहा ।सभा को संबोधित करने वालों में बमभई मुखिया देवमंदिर सिंह, भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य कॉमरेड मिथिलेश यादव, चंद्रशेखर पंडित, मनजीत कुमार, अनुज मांझी समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया
भाकपा माले का संकल्प सभा सम्पन्न, आगामी 15अक्तूबर को अरवल डी एम कार्यालय का माले करेगा घेराव
- sponsored -
- sponsored -