भागो आया मच्छर

0
136
- sponsored -

पटना । पटना में मच्छर एक बड़ी समस्या बन गई । यह समस्या इतनी विकराल हो गई है कि लोग डर के मारे परेशान हैं । सबसे ज्यादा डेंगू होने का खतरा सता रहा है । अब तक सिर्फ पटना में 400 मरीज पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो चुके हैं। निजी अस्पतालों और निजी डॉक्टरों से इलाज कराने वालों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। जनकल्याणकारी कहे जाने वाली सरकार सोई हुई है । अधिकारी मस्त है । उन्हें कोई कहने वाला नहीं है। विडंबना तो यह है कि इस विकट घड़ी में गठबंधन के मंत्री विधायक और नेता इस पर काबू पाने के बजाय एक-दूसरे के दोषारोपण पर तुले हुए हैं । सबसे ज्यादा परेशानी उन इलाकों में है जहां अभी भी पानी जमा है और मच्छर की संख्या बढ़ती जा रही है । दानापुर, खगोल, फुलवारीशरीफ में बड़ी समस्या बन गई है। इन इलाकों में ना तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है और ना मच्छर मारने के दवा का । नतीजा आया है की मच्छर दिन में भी लोगों को जीना मुहाल कर दिया है । सबसे ज्यादा उन अभिभावकों को डर सता रहा है जिनके बच्चे के स्कूल के आगे पीछे पानी का जमाव है। उन अस्पताल के मरीजों का भी हाल बुरा है जहां पानी है । और सरकार करेगी तो क्या करें रोड बनवाए या पुण्यतिथि जन्मतिथि और नेताओं के आदम कद मूर्तियों पर माल्यार्पण करें । ऐसे में जनता निरीह बनी हुई है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे