बिहार मे बडे वाहनो के परिचालन पर संकट गहराता जा रहा है ।दो भागों में बंटा बिहार को जोड़ने के नाम पर कई पुल है ।सभी पुल मात्र कहने के लिए है ।भागलपुर और छपरा का बबुरा पुल ही मात्र ऐसे दो पुल है जिससे तत्काल परिचालन शुरू है ।हलाकि छपरा का बबुरा पुल भी आजकल बंद के कगार पर ही है।पुल को जोडने वाली छपरा सम्पर्क पथ पूर्णतया क्षति ग्रस्त है ।ऐसे मे वाहन संचालकों को एक उम्मीद थी कि मोकामा स्थित राजेन्द्र ओवर ब्रिज के सडक लेन मरम्मत के बाद चालू हो सकता है ।लेकिन रेलवे और एन एच ए आई के रिपोर्ट का माने तो पुल के लगभग आधा दर्जन स्लैब क्षति ग्रस्त बताया है ।ऐसे मे यह स्पष्ट है कि तत्काल एन एच ए आई के रिपोर्ट के अनुसार रेलवे प्रतिबंधित परिचालन आदेश को वापस नहीं लेने जा रही है ।रेलवे के सी पी आर ओ का माने तो पुल मरम्मत के काम में लगे एन एच ए आई ने किसी तरह का कोई अधिकारीक समय तत्काल नही बताया है ।ऐसे मे उम्मीद पर टीके परिवहन संचालकों के लिए पुल पर परिचालन की समस्या फिलहाल खत्म होते नही दिख रहा है ।हलाकि यूनियन के द्वारा परिवहन विभाग को दिए जाने वाले ज्ञापन को यदि सत्य माना जाए तो ट्रकों के परिचालन से सम्बन्धित कुछ एक मुदे को उठाया गया है ।यूनियन के द्वारा जारी ज्ञापन में वाहनो के परिचालन के लिए पुल की समस्या पर चर्चा किए जाने की बात लिखी गई है ।ऐसे में सरकार यूनियन के द्वारा उठाये गए समस्या पर कितनी गम्भीरता दिखलायेगी यह तो समय बतायेगा लेकिन फिलहाल इतना तो तय है कि वाहन संचालकों का मुसीबत जस का तस बना है ।
मोकामा पुल पर बडे वाहनो का परिचालन अभी मुमकिन नहीं, ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने परिवहन विभाग को सौपा ज्ञापन
- sponsored -
- sponsored -