पटना । बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किषोर यादव ने कहा है कि विभाग ने पटना सहित 7 जिला में पथों के उन्नयन और विकास से संबंधित नौ योजनाओं के लिए 72.68 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजना के अन्तर्गत 57.13 कि॰मी॰ पथांष लम्बाई में सड़कों के मजबूतीकरण और पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य किये जाएगें। श्री यादव ने आज यहां बताया कि विभाग में जिन जिले की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। उनमें पटना के अलावा सारण, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, और वैषाली जिला शामिल हैं। पटना जिलें में पाली रोड से निकलने वाले सिकरिया-इमामगंज भाया पुरनिया-मंुगीला पथ के लिए 11.35 करोड़ की मंजूरी दी गई है। इसी प्रकार विभाग ने दरभंगा जिले की दो योजनाओं के 17.88 करोड़ और मुजफ्फरपुर जिले की दो योजना के लिए 20.58 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। जिसमें दरभंगा जिले में बहेड़ा बाजार से कटवासा रोड के लिए 09.11 करोड़ और नेषनल हाईवे खिरमा-जलवारा-असराहा-बिस्फी रोड के लिए 08.76 करोड़ और मुजफ्फरपुर जिले में भामाषाह द्वार से वह्मपुरा चैक भया वीवीगंज पथ के लिए 09.80 करोड़ तथा इसी जिलें में मिठनपुरा चैक से लाल कोठी भाया पांनी टंकी चैक पथ के लिए 10.77 करोड़ रुपये की मंजूरी शामिल है। श्री यादव ने बताया कि सारण जिले में खैरा-अख्तियापुर रोड के लिए 10.84 करोड़ बक्सर जिले में राष्ट्रीय उच्च पथ सं॰-84 के वायें हिस्से में आर सी सी ड्रेन और पथ परत कार्यो के 06.34 करोड़, पूर्वी चम्पारण जिले में मोतिहारी के बड़का गाॅव-ठिकहा पहंुच पथ के लिए 66.33 लाख और वैषाली जिले में हाजीपुर के रंगीला चैक-गोदाम पोखर-लोमाढेलफोड़वा पथ के लिए 05.61 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
पटना सहित 7 जिले में पथों के विकास के लिए 72.68 करोड़
- sponsored -
- sponsored -