सत्य की जीत आज भी समान्य जीवन में प्रासंगिक है, उदाहरण हजारों हजार वर्ष पूर्व त्रेता युग की परम्परा आज भी सनातन धर्मावलम्बियों के लिए यादगार है।विजयादशमी के दिन को याद करना ही सत्य का बोध है।जी हाँ, आज पटना के गाॅधीमैदान से जिस सत्य की शुरुआत हुई है वाकई में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज के ब्यान को बोध कराता है या फीर राजनैतिक पहल यह तो समय बतायेगा ।लेकिन इतना तो जरूर है कि हाल के दिनों में सनातन धर्मावलम्बियों से गिरीराज सिंह के द्वारा माँगी गई माफी का असर आज गाॅधीमैदान से दिखना शुरू हो गया है ।रावण दहन कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के जगह पर कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का बैठना राजनैतिक चर्चा का विषय बना हुआ है समान्य तौर पर राजनीति मुदा तो बना ही है ।अब सोचना यह है कि कल तक केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के ब्यान को तरजीह नही देने वाले नेता अब क्या पहल करते हैं ।हलाकि सवाल कईं है, राम कोो भाजपा से मुक्त होने का समय आ गया है या विरोधी के लिए मुदा,सारे सवालों पर राजनैतिक चर्चा कल से शुरू होगा ।लेकिन आज गांंधी मैदान में हनुमान के गदा चोट की जगह गिरीराज की चोट राजनैतिक तौर पर भारी दिखा।