पुनपुन एवं अन्य नदियों में अत्याधिक जल प्रवाह होने के कारण 86784 लोग प्रभावित

0
35
- sponsored -

पटना।  अभी तक पुनपुन नदी एवं अन्य नदियों में अत्याधिक जल प्रवाह होने के कारण 86784 लोग प्रभावित हुए हैं।  पुनपुन में पन्द्रह सदस्यीय एसडीआरएफ के टीम के साथ-साथ 04 वोट को बचाव एवं राहत कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि धनरूआ में बाहर सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम के साथ 03 वोट को बचाव एवं राहत कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। पालीगंज में तीस सदस्यीय एनडीआएफ की टीम के साथ 04 वोट को राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रतिनिुक्त किया गया है। फुलवारीशरीफ में एनडीआरएफ के चैबीस सदस्यीय टीम के साथ 04 वोट को बचाव एवं राहत कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। नौबतपुर में एक्कीस सदस्यीय बल के साथ 04 वोट को बचाव एवं राहत कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। सम्पतचक में उनचास सदस्यीय बल के साथ 08 वोट को बचाव एवं राहत कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की कुल 27 वोट को बचाव एवं राहत कार्य में लगी हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि पुनपुन नदी एवं अन्य नदियों में अत्याधिक जल प्रवाह होने के कारण बाढ़/आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कुछ पंचायतों में बाढ़ से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त एवं प्रभावित हो चुका है। उन्होंने कहा कि 42 स्थानों पर सामुदायिक काम्युनिटी किचन चल रहा है जहां रात दिन लोगों को मुफ्त भोजन पानी एवं बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के लिए मसौढ़ी अनुमंडल में सामुदायिक रसोई स्वास्थ्य सुविधा, शुद्ध पेयजल एवं अन्य मूलभूत आवश्यक सुविधाएं निर्वाध रूप से आपूर्ति कराने हेतु शहीद रामानन्द सिंह उच्च विद्यालय पुनपुन, मध्य विद्यालय श्रीपालपुर ठेकापर, बेलदारीचक पेट्रोल पम्प, मध्य विद्यालय नूरीचक, उच्च विद्यालय लखना, मध्य विद्यालय कैमार, उच्च विद्यालय राजघाट बेहरावा एवं राजकीय अम्बेदकर 10+2 आवासीय विद्यालय में राहत शिविर लगाया गया है। जहां से दिनरात बाढ़ राहत कार्य चलाया जा रहा है। दानापुर अनुमंडल के नौबतपुर प्रखंड के खजरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नितनचक, उच्च विद्यालय खैरा, प्राथमिक विद्यालय करदाहा, प्राथमिक विद्यालय पनहारा, मध्य विद्यालय बारा, मध्य विद्यालय छक्कन विगह, प्रथमिक विद्यालय देभर, उच्च विद्यालय हेमनचक में राहत शिविर-सह-सामुदायिक रसोई घर चलाया जा रहा है। पटना सदर अनुमंडल, में पैक्स गोदाम धनुकी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुकी महाबानो, सूर्य मंदिर महुआबाग, नूरमोहिउद्दीन में राहत शिविर चलाई जा रही है। बाढ़ प्रभावित परिवार एवं लोगों को राहत शिविरों में भोजन पानी एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। पालीगंज अनुमंडल में नरहरी पंचायत, चिसकी पंचायत एवं दहिया पंचायत में राहत शिविर के साथ-साथ काॅम्युनिटी किचन चल रहा है। काॅम्युनिटी किचन में भोजन करने वालों की संख्या 25475 है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे