बिहार मे विपक्ष चुप हैं, एसे मे क्या सत्ताधारी दोनो घटक दल बिहारियो को आपसी ब्यानबाजी के जरीये सत्ता की हनक दिखा रहें है या फीर एकला चलो के मार्ग प्रशस्त करनें का संकेत दे रहे हैं ।सवाल वाकई मे गम्भीर है ।पिछले कुछ दिनों से लगातार भाजपा और जदयू के बीच ब्यान बाजी तेजी है ।केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह लगातार हमलावर है ।बेगूसराय में बाढ राहत का मामला हो या पटना त्रासदी मंत्री गिरीराज सिंह किसी भी मौके को छोड़ नहीं रहे है ।सरकार के हरेक विफलता को सामने रखने मे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।हलाकि कल तक अकेले मोर्चा संभालने वाले मंत्री के साथ अब भाजपा के कईं छोटे बडे नेताओं का साथ भी मिलने लगा है ।वही जदयू भी मंत्री के ब्यानो पर पलटवार करनें लगी है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्बारा ब्यान वीरों पर हाल मे दिये गए नसीहतों के बाद भी जदयू चुप नही है ।ऐसे मे मंत्री गिरीराज सिंह के कडे तेवर से राजनैतिक बदलाव के संकेत जरूर मिल रहे है।हलाकि राजनैतिक विशलेषको का माने तो केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के बारे मे यह माना जाता है कि मंत्री का रडार राजनैतिक मौसम को पकड़ने में पहलें भी तेजी दिखलाते आया है ।ऐसे मे अब देखना यह होगा कि आगामी विधानसभा सभा चुनाव को लेकर दोनो सताधारी घटक दल पैंतरेबाजी मे जुटे है या कमजोर विपक्षी दलों को सता की हनक से परेशान करना चाहते हैं ।
केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह हुए हमलावर, बचाव मे जदयू,विपक्ष माना जुबानी जंग से सत्य पर पर्दा डालने की कवायद तेज
- sponsored -
- sponsored -