पटना। पूजा अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते दिल्ली और दरभंगा के बीच स्पेलश ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । दिल्ली से दरभंगा के लिए यह गाड़ी संख्या 82410 दिल्ली-दरभंगा एसी सुविधा स्पेशल के रूप परिचालित की जायेगी जबकि दरभंगा से दिल्ली के लिए यह 08.10.2019 से 01.11.2019 तक 04023 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल तथा 05.11.2019 को 82409 दरभंगा-दिल्ली एसी सुविधा स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालित की जायेगी । गाड़ी सं. 82410 दिल्ली-दरभंगा एसी सुविधा स्पेशल दिनांक 07.10.2019 से 04.11.2019 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरूवार को दिल्ली से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे दरभंगा पहंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 04023 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल दिनांक 08.10.2019 से 05.11.2019 तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।