यू तो मंदी के मार पूरे भारत मे तमाम ब्यवसायी संस्थानो को प्रभावित किया है।आटोमोबाइल टेक्सटाइल्स कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में मंदी साफ साफ दिखाई देता है, रोजगार छीने जा रहें हैं वैसे मे नये परिवहन कानून खास कर बिहार मे पिछले कुछ दिनों से कौमा में पडे ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन को पुनर्जीवित करने का मौका जरूर दे दिया है।हलाकि यूनियन कोई नया संरचना नही है।कईं दशकों से संघर्ष करते आ रहा संगठन समयानुसार छोटे छोटे टुकड़ों में बटते हुए अलग-अलग वाहनों के नामित संगठन बनते चले गए ।लगभग एक दशक से कुछ ज्यादा दिनों पूर्व ट्र्क और बस के विभाजन के औपचारिक ऐलान के बाद प्रदेश मे ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के तथाकथित अध्यक्ष और उनके स्वनामित सहयोगी टीम को ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन मान लिया गया ।हलाकि तारकीय विवाद संभवतः खत्म नहीं हुआ है ।ऐसे मे ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह अपनें को अध्यक्षीय ओहदा पर काबिज करते हुए समयानुसार संगठन को लेकर पिछले कुछ दिनो से चर्चा में है ।पिछले दिनों नये परिवहन कानून पर समीक्षा को लेकर आहूत एक बैठक में यूनियन ने संघर्ष का एलान किया है ।संगठन नये परिवहन कानून पर समीक्षा के दौरान सरकार से लडने के बजाए अंंडरलोड ओवरलोड के दलदल में फिर एक बार वही जा फंसा जहाँ हर एक बार जा कर अटकते रहा है । अंडरलोड ओवरलोडिग के सवाल पर संगठन को भाागलपुर,खगडिया,मुजफ्फरपुर से लेकर पटना तक कईं तरंह के फ़जीहत भी सहना पड़ा है ।कही मार पीट कही दलाली तो कही पैसोों की उगाही के आरोप भी लगते गए।ऐसे में संगठन हाल के दिनों में सरकार के परिवहन अधिकारी से मिलकर समस्याओ पर वार्ता भी की लेकिन संगठन की वार्ता फीर एक बार नेतागीरी के भेेेंट चढने केे कगार पर खडा है ।प्रदेश अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह खुुुले तौर पर अपने ही सदस्यो को धमकाया है वही उनके अपने ही लोग कही सफाई तो कही संगठन के लिए समर्पित होने का दावा करते हैं ।ऐसे मे संगठन ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्यों के लाभ की जगह अपने अपने ओहदे की सुुरक्षा को लेकर दाव पेच मे जा कर फँसता दिखलाई दे रहा है ।हलाकि प्रदेश अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रक मालिकों के लााभ के लिए समर्पित है ।आने वाले दिनों में सरकार के नये परिवहन कानून के विरोध मे धरना-प्रदर्शन करेंगे ।
लडखडाती ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, नेतागीरी को लेकर यूनियन का वजूद खतरे मे
- sponsored -
- sponsored -