विजय दिवस पर याद किए गए मातृभूमि पर जान लुटाने वाले वीर रणबांकुरे

0
73
- sponsored -

दानापुर। देश की सीमाओं पर चौकसी रखने वाली भारतीय सेना अपनी गौरवशाली परम्परा को निभाते हुए देश के बहादुर, साहसी और जांबाज सैनिकों को श्र‌द्धान्जली और सलामी देने के लिए प्रतिवर्ष 26 जुलाई को “कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाती है। यह दिन उन महान और वीर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने अपना वर्तमान हमारे आने वाले भविष्य के लिए बलिदान कर दिया।कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर बिहार रेजिमेंट केंद्र के वीर स्मृति प्रांगण में युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों को याद किया गया। श्रद्धांजलि समारोह में मेजर जनरल विकास भारद्वाज, विशिष्ट सेवा मेडल, जीओसी, झारखंड व बिहार सब एरिया, कर्नल तेजिंदर पाल सिंह हुंदल, विशिष्ट सेवा मेडल, कार्यवाहक समादेष्टा, बिहार रेजिमेंट केंद्र सहित अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे। इस अवसर पर देश प्रेम की भावना से परिपूर्ण आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर के बच्चे भी उपस्थित रहे। पुष्पचक्र अर्पित करने के साथ ही दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को याद करते हुए प्रार्थना की गई।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे