ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन चला संधर्ष के रास्ते,पटना जिला ईकाई ने चलाया जागरूकता अभियान

0
132
- sponsored -

सरकार के नये परिवहन कानून ने आखिरकार कई दशकों से सुस्त पडे ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन को पुनर्जीवित कर दिया है ।आज पटना के सडको से नेशनल हईवे तक ट्रक मालिकों को जागरूक कर रहे संगठन सरकार के खिलाफ संधर्ष का शंखनाद कर दिया है ।संगठन के नेताओं ने आज ट्रक मालिकों को ओभरलोड से हो रहे परेशानी के प्रति जागरूक होने की जरूरत पर बल देते हुए सरकार के काले परिवहन कानून का विरोध करने का अपील किया है ।वही संगठन ने कहा कि आज सरकारट्रक मालिकों के बीच दलाल के माध्यम से लोभ पैदा कर खूून चुुसने का काम कर रही हैं ।संंगठन का माने तो आज पूरे बिहार में बडे व्यवसायिक वाहनो के परिचालन पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया है ।पुुल पुलियो के बहााने वाहनो के संचालन बंद है ।बावजूद टैक्स के भाार और उपर से नये परिवहन कानून वाहन संचालकों के सामने मुसीबत बनी है ।सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ वाहन संचालक अब अपने अधिकार को लेकर संधर्ष के रास्ते चलने का मन बना लिया है ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे