केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह इन दिनों सरकार से लेकर विपक्ष तक के निशाने पर है।जनता के सवालो पर सरकार के मुलाजिमो से बात चीत करते हुए मंत्री ने बीते दिन बेगूसराय मे जो कुछ कहा वह जद (यू) के नेताओं से लेकर विपक्ष तक के निशाने पर हैं ।राजद सरकार पर तंज कसने लगी तो सरकार चलाने वाली संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी अपने को रोक नही सके।हलाकि केन्द्रीय मंत्री के बातों का महत्व तो वाकई मे समझने की जरूरत है ।उसमें भी वह मंत्री जिन्हें अपनें पार्टी का फायर ब्रांड माना जाता रहा है ।राजनीति के धुरंधर भी मानते हैं कि केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह खास कर फिजूल की बातों पर लोगों को परेशान नहीं करते हैं ।पिछले राजनीतिक यादो को ताजा करे तो गिरीराज सिंह प्रदेश मे मंत्री रहते हुए भी नितीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।नतीजा क्या था यह सब जानते हैं ।अब एक बार फिर मंत्री अपने ब्यान को लेकर चर्चा में है ।ऐसे मे राजनैतिक दलों के बीच हडकंप स्वभावतः ही होगा ।हलाकि चुनावी मौसम मे उॅट की करवट बदलने का इंतजार राजनैतिक दलों के बीच होना भी स्वाभाविक है ।
राजनीतिक बयानबाज़ी को लेकर प्रदेश की सियासत तेज,ऊँट की करवट पर सियासतदानों की नजर
- sponsored -
- sponsored -