क्षेत्रीय लोक संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू हुआ जे एम एफ भोजपुरी से रिलीज मैथिली लोकगीत “पहुनवा राघव” रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. इस मैथिली लोकगीत को प्रिया मलिक ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. साथ ही इस गाने के जरिये भगवान श्री राम और मिथिला के रिश्ते को स्थापित करते हुए एक नायाब प्रस्तुति है. इसमें मिथिला की मिठास और मधुरता इस गाने की भव्यता को और बढाने वाली है. गाने का म्यूजिक वीडियो बेहद आकर्षक है. इसमें खूबसूरत अभिनेत्री श्वेता म्हारा की मदहोश करने वाली अदाएं इस गाने में चार चाँद लगा रही है. इसमें उनके साथ वेद शर्मा भी नज़र आ रहे हैं.
लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=YcGRgKuTY_M
इस गाने को लेकर प्रिया मलिक ने कहा कि मिथिला की लोकसंस्कृति और लोक संगीत काफी समृद्ध रही है. यह मैथिली लोकगीत “पहुनवा राघव” उसी परम्परा को आगे बढाने वाली है. मुझे यह गाना गा कर गर्व महसूस हो रहा है. मैं इसके लिए जे एम एफ भोजपुरी और बद्रीनाथ झा का आभार व्यक्त करती हूँ. इस गाने को मिथिला, बिहार समेत तमाम लोगों को सुनना और देखना चाहिए. मैं इस गाने को लेकर बेहद खुश हूँ. वहीँ, गाने में नजर आ रही श्वेता म्हारा ने कहा कि भोजपुरी के बाद मैथली में काम करने का अवसर मिला. यह और भी प्यारी भाषा है और हमारे इस गाने की टीम भी बेहद खूबसूरत थी, जिस वजह से हमने एक नायाब गाने को बनाया है.
आपको बता दें कि मैथिली लोकगीत “पहुनवा राघव” के गीतकार प्रिया मलिक हैं. रिक्रिएशन पंकज नारायण ने किया है. संगीतकार लालकृष्ण लक्ष्मीकांत हैं. गीतकार सूरज क्रूनर हैं. गाने के वीडियो में श्वेता महरा और वेद शर्मा हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक एवं डीओपी वेंकट महेश हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश सिंह हैं. सहायक डीओपी लवकेश विश्कर्मा और रियाज अली हैं. डीआई रोहित सिंह, मेकअप ज्योति दास, लाइन प्रोड्यूसर मुकेश यादव और कला अजय शर्मा का है.