दानापुर। नगर के माउंट लिट्रा स्कूल में आयोजित नीट की परीक्षा के दौरान पर्वेक्षक ने एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ व दूसरे की जगह परीक्षा देने आयी एक छात्रा को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आरोपित छात्रा पटना सिटी निवासी मो. खालिद हुसैन की पत्नी फौजिया है। जो अमरावती महाराष्ट्र की रहने वाली जेहरा कुर्रतुलएन की जगह परीक्षा देने आई थी। जानकारी के अनुसार नीट की परीक्षा के दौरान पहुंची छात्रा फौजिया की आधार कार्ड और बायोमेट्रिक की मिलान की गई तो, मैच नहीं हो पाया। वहां मौजूद पर्वेक्षक ने छात्रा के एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज की जांच के बाद दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य चार्ल्स एंथोनी सामी ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया। वहीं नीट एग्जाम में धांधली के मामले में दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को जांच एजेंसी अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि नीट की परीक्षा में दूसरे के बदले एग्जाम देने पहुंची एक छात्रा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में छात्रा ने बताया कि वह अपनी सहेली के बदले परीक्षा देने आई थी। फिलहाल छात्रा के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दानापुर : नीट में दूसरे की जगह परीक्षा दे रही छात्रा गिरफ्तार
- sponsored -
- sponsored -