पिकअप वैन से अंग्रेजी शराब बरामद, राजस्थान के दो आरोपी गिरफ्तार

0
81
- sponsored -

दानापर। रूपसपुर पुलिस ने मंगलवार की देर रात गोला रोड मोड़ से एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मामले में राजस्थान के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस की गस्ती के दौरान बेली रोड के गोला रोड मोड़ पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक पिकअप वैन पर नजर पड़ी। वैन के पास पहुंचने पर उसमे बैठे दो लोगों से पूछताछ की गई तो वे घबरा गये और भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। जब पिकअप वैन की तलाशी ली गई तो उसमें मौजूद भारी मात्रा लगभग 1287 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ में पकड़े गये आरोपितों ने बताया कि वे राजस्थान के रहने वाले है। वे वैन से राजस्थान से शराब लेकर बेगूसराय स्थित एक व्यक्ति के पास पहुंचाने जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है। पकड़े गये दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे