- sponsored -
नये परिवहन कानून से परेशान बिहार के आम अवाम सरकार से राहत के लिए उम्मीद लगाए बैठी थी कि अब सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए कहा कि झारखंड से खरीदी गई वाहनो को बिहारी टैक्स देना ही होगा ।जी हाँ सरकार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के वैसे वाहन संचालकों के जेब में हाथ डाला है जो राजस्व की चोरी कर रहे थे या यूॅ कहे कि सस्ता महंगा को लेकर प्रदेश से बाहर की खरीदी गाडी चढ रहे थे।सरकार ने प्रदेश से बाहर की रजिस्टर्ड गाडी को बिहार में चलने के लिए प्रदेश सरकार के परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य कर दिया है ।
- sponsored -