बदमाशों ने डोमन को मारी गोली

0
817
- sponsored -

दानापुर। थाना क्षेत्र के इमलीतल कागजी मोहल्‍ला में रूपये की विवाद में बदमाशों ने डोमन राय उर्फ राजा नामक व्‍यक्ति को गोली मार दी। जो जांघ में गोली जा लगी। जिसे जख्मी हालत में अनुमंडलीय अस्‍पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर गया। फायरिंग की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने बदमाश राजू राय को गिरफ्तार करने के साथ प्रयुक्‍त पिस्‍टल व तीन गोली बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर इमलीतल में कुछ बदमाश दहशत फैलाने के उद्देश्य से जमा हुए थे। रूपए के विवाद को लेकर घनश्‍याम राय के पुत्र डोमन राय उर्फ राजा को गोली मार दिया जो उसके जांघ में जा लगी। डोमन राय प्रखंड कार्यालय के पास आवेदन प्रपत्र बेचता है। जख्‍मी डोमन ने बताया कि झगड़ा छोड़ाने में बदमाशों ने गोली मार दिया। थानाध्‍यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना में शामिल राजू राय उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्‍त पिस्‍टल व गोली बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्‍य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे