सोमवार को देर शाम नशे में धुत बदमाशों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में एक 36 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली बांये पैर में घुटना के पास लगी है। गोली चलते ही आसपास अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने जख्मी आनंद कुमार को सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक मुबारकपुर कुम्हार गली निवासी स्व.अमर चन्द्र सिंह का पुत्र आनंद सोमवार को मुबारकपुर मुख्य मार्ग के पास खड़ा था। तभी कुछ युवक शराब के नशे में टहलते हुए आए और आनंद से बातचीत करते हुए उलझ पड़े । तभी एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकाला और उसके पैर में गोली मार दी।गोली लगते ही आनंद गिर पड़ा और सभी युवक भाग खड़े हुए। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि आनंद कुमार नामक व्यक्ति को संजय कुमार ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
दानापुर में गोली मार कर किया जख्मी
- sponsored -
- sponsored -