एक हफ्ते में नहर में पानी मिला तो सांसद राम कृपाल किसानों के साथ करेंगे धरना

0
26
- sponsored -

पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने आज नौबतपुर से लेकर महाबलीपुर तक पटना मुख्य नहर का निरीक्षण किया। सांसद ने कहा की मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश के कारण बाणसागर से बिहार को पर्याप्त पानी मिल रहा है फिर भी पालीगंज, दुल्हिनबाजार, बिक्रम, नौबतपुर सहित अन्य इलाकों के नहरों में पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। सांसद ने कहा की बलिदाद में 1200 क्यूसेक तथा महाबलीपुर में 1100 क्यूसेक पानी की आपूर्ति होनी चाहिए परंतु अभी 800 और 600 क्यूसेक क्रमशः पानी की आपूर्ति हो रही है जो नाकाफी है।
सांसद ने कहा खेत से लेकर घर तक जल संकट से हाहाकार मचा हुआ है। धान का बिचड़ा सुख जाने से रोपनी नहीं हो रही है। किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन नीतीश सरकार गहरी निद्रा में है। सांसद ने कहा की जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव, जिलाधिकारी, मुख्य अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सांसद ने कहा की राज्य सरकार जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को पुलिस बल उपलब्ध करवाए ताकि अपर स्ट्रीम में जहां जहां अवरोध पैदा किए जा रहे हैं उसको रोका जा सके। साथ ही नहरों में पर्याप्त पानी के लिए तातिल व्यवस्था जल्द लागू करे ताकि बारी बारी से सभी नहरों एवं वितरणियों में पानी जा सके। सांसद ने नीतीश सरकार को एक हफ्ते का अल्टिमेटम दिया है की वो नहरों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें नहीं तो किसानों के साथ धरना पर बैठेंगे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे