पटना डीडीसी तनय सुल्तानिया शनिवार को अनुमंडल अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होने अस्पताल के प्रत्येक विभाग का निरीक्षण करते हुए सरकार की ओर से प्रदत्त सेवा एवं सुविधा का लाभ जनता तक उपलब्ध कराने एवं उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का हालचाल जानने तथा उसका समाधान करने के लिए जायजा लिया। इस मौके पर उन्होने रोगी कल्याण समिति की बैठक निर्धारित अवधि के अंतराल पर नियमित रूप से करने का निर्देश भी दिया। डीडीसी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर दानापुर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण मुख्य मकसद यहां की मरीजों को इलाज की समुचित व्यवस्था, डॉक्टर और स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों को नियमित दवा वितरण की जानकारी लेना है। उन्होने कहा कि अनुमंडल अस्पताल और सभी पीएचसी में इसी तरह विभिन्न पदाधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डॉ. विनायक कुमार, उपाधीक्षक डॉ. निभा मोहन, हेल्थ मैनेजर सीमा कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पटना डीडीसी ने दानापुर अनुमंडल अस्पताल का लिया जायजा
- sponsored -
- sponsored -