पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधायों को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 21.07.2023, शुक्रवार को दानापुर मंडल के बख्तियारपुर जंक्शन, मोकामा स्टेशन, हाथीदा जंक्शन एवं किउल जंक्शन स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में बख्तियारपुर जंक्शन, मोकामा स्टेशन, हाथीदा जंक्शन एवं किउल जंक्शन पर विशेष टिकट चेकिंग दस्तो की तैनाती कर उक्त स्टेशनों पर रुकने वाली गाड़ी संख्या -13332 पटना धनबाद इंटरसिटी, 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18622 हटिया पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस एवं 15658 ब्रह्मपुत्र मेल 15713 कटिहार पटना एक्सप्रेस एवं 03630 दानापुर तिलैया पैसेंजर स्पेशल का अतिरिक्त ठहराव लेकर वातानुकूलित/शयनयान/साधारण कोचों में गहनता से टिकट जांच की गई।
बख्तियारपुर जंक्शन, मोकामा स्टेशन, हाथीदा जंक्शन एवं किउल जंक्शन पर टिकट जांच के दौरान 1331 बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले पाये गये जिनसे जुर्माना के तौर पर 5,74,150/- रुपये राजस्व के रूप में अर्जित किया गया I विदित हो कि दानापुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जुलाई माह में सघनता से चलाया जा रहा है जिससे रेलवे एक्ट के तहत जुलाई माह में किए गए टिकट चेकिंग अभियान के दौरान अभी तक कुल 71831 लोग पकड़े गए जिनसे जुर्माने के राशि के रूप मे 4,04,72,528/- रुपए दंड स्वरूप लिया गया।
इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए। इस टिकट जांच अभियान में उक्त प्रत्येक स्टेशन पर वाणिज्य के अधिकारीगण एवं कर्मी सहित आरपीएफ कर्मी भी शामिल रहे।
इस तरह का टिकट चेकिंग अभियान दानापुर मंडल में आगे भी जारी रहेगा । यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।