बिहटा के अमहरा में जमीन कारोबारी सुनील कुमार साव की गोली मारकर हत्या का खुलासा करते हुए पूरे साक्ष्य के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या पीछे मृतक कारोबारी का एक महिला के साथ अवैध संबंध है। महिला व कारोबारी का आपत्तिजन विडियो पति के हाथ लगने के बाद पति ने जमीन कारबारी की एक लाख रूपये की सुपारी देकर अज्ञात शूटर के द्वारा गोली मारकर हत्या करवा डाली।
बुधवार को दानापुर में प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि विगत 9 जुलाई को सुनील कुमार साव की बिहटा के अमहरा गांव घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अनुसंधान के क्रम में कई लोगों से पूछताछ किया गया। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में मृत्तक का मोबाईल फोन प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। विश्लेषण से मृत्तक के मोबाईल में एक आपत्तिजनक विडियों मिला। जिसकी जांच से पता चला कि मृत्तक के वाट्सप पर रमेश कुमार एवं उनकी पत्नी का एक आपत्तिजनक विडियों है। उक्त विडियों के सन्दर्भ में अग्रतर जॉच से पता चला कि सुनील कुमार द्वारा जमीन बिक्री किये जाने के क्रम में उनका सम्बन्ध रमेश कुमार नामक व्यक्ति से हुआ था, जो आगे चलकर मित्रवत हो गया। इसी क्रम में सुनील अक्सर रमेश की दुकान पर आने जाने लग गया था। दुकान पर आने जाने के क्रम में रमेश की पत्नी से सुनील का बातचीत होने लगा। आगे चलकर सुनील द्वारा एक आपत्तिजनक विडियों अपने मोबाईल से दुसरे के वाट्सप पर भेजा गया जिसका पता रमेश को चला जिससे रमेश काफी आक्रोशित हो गया तथा इसी आक्रोश में बदला लेने के नियत से रमेश के द्वारा नौबतपुर आरा एवं बिहटा के शूटर को एक लाख रूपये की सुपारी देकर सुनील कुमार साव की हत्या करवा दिया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पत्नी का हत्या मामले में कोई साक्ष्य नहीं मिला है। वहीं वारदात के बाद स्थानीय उपद्रवीयों द्वारा सड़क जाम, आगजनी व वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी। जिसमें कई लोगों को चिन्हित किया जा चूका है जल्द उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध संबंध ने ली बिहटा मे जमीन कारोबारी की जान
- sponsored -
- sponsored -