श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दानापुर और जसीडीह के मध्य 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल का सप्ताह में तीन दिन परिचालन किया जा रहा है ।
श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा उनकी सुविधा के मद्देनजर अब 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल को तत्काल प्रभाव से प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है।
विदित हो कि गाड़ी सं. 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से 07.20 बजे खुलकर 07.40 बजे पटना, 08.00 बजे राजेन्द्रनगर, 08.13 बजे पटना साहिब, 08.25 बजे फतुहा, 08.34 बजे खुसरूपुर, 08.56 बजे बख्तियारपुर, 09.06 बजे अथमलगोला, 09.17 बजे बाढ़, 09.40 बजे मोकामा, 09.52 बजे हाथीदह, 10.06 बजे बड़हिया, 10.18 बजे मनकट्ठा, 10.25 बजे लखीसराय, 10.35 बजे किउल, 11.00 बजे मननपुर, 11.18 बजे जमुई एवं 12.00 बजे झाझा रूकते हुए 12.55 बजे जसीडीह पहुंचती है।
वापसी में गाड़ी सं. 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल जसीडीह से 14.30 बजे खुलकर 15.25 बजे झाझा, 15.50 बजे जमुई, 16.08 बजे मननपुर, 16.43 बजे किउल, 16.50 बजे लखीसराय, 16.56 बजे मनकट्ठा, 17.08 बजे बड़हिया, 17.20 बजे हाथीदह, 17.33 बजे मोकामा, 18.08 बजे बाढ़, 18.20 बजे अथमलगोला, 18.33 बजे बख्तियारपुर, 18.50 बजे खुसरूपुर, 19.10 बजे फतुहा, 19.30 बजे पटना साहिब, 19.43 बजे राजेन्द्रनगर एवं 19.55 बजे पटना रुकते हुए 21.00 बजे दानापुर पहुंचती है ।