- sponsored -
दानापुर। साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक बदमाश ने थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार होते देख ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों हाथ पांव फूल गये। सभी बदमाश का पीछा कर झुनझुन रोड मोड़ पर उसे पकड़ लिया गया और उसे थाना लाकर उसे हाजत में बंद कर दिया गया। हांलाकी आरोपित नशे में था। जानकारी के मुताबिक थाना के आशोपुर इलाके से साइकिल चोरी कर बेचने के आरोप में आशोपुर निवासी सुरेश चौधरी का पुत्र सोमनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था। उसके नशे में होने के साथ हाजत के बाहर बैठाया गया था। जहां मौका पाकर वह थाने से भाग निकला। हालाकि उसे भागते पुलिस कर्मियों की नजर जा पड़ी और उसे कुछ दूरी पर ही झूनझून वाला मोड़ के पास धर दबोचा गया।
- sponsored -