दानापुर में एक साथ चार फ्लैट में चोरी

0
252
- sponsored -

दानापुर थाना अंतर्गत लेखानगर स्थित गणेश अपर्टमेंट के चार फ्लैटों में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। इस संबंध में पीड़ित दो फ्लैट मालिकों ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।
जानकारी देते हुए पीड़ित मल्चीनेशनल कंपनी में कार्यरत अनुराग प्रतीक ने बताया कि गणेश अपार्टमेंट के 308 A नंबर का उनका फ्लैट है। विगत 26 जून को वह अपने एक और घर पटना के हनुमान नगर गये हुए थे। बुधवार की सुबह लौटे तो देखा कि उनके फ्लैट की कब्जा टूटा हुआ है। कमरे के अंदर जाकर देखा तो गोदरेज का लॉक भी टूटा पड़ा है और उसका सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होने बताया कि गोदरेज में रखे 2 लाख के जेवर व 50 हजार रूपये नगद चोरों ने चोरी कर ले गये। इसके अलावा फ्लैट नंबर 206A में रहने वाले मनीष कुमार सिंहा का भी फ्लैट में चोरी हुई है। हांलाकी वह अपने फ्लैट में ऑफिस रखे हुए है। जिससे चोरो ने मात्र 5 हजार नगद व अन्य सामान अपने साथ ले गये। वहीं फ्लैट नंबर 307 व 205 का भी दरवाजे का ताला व कब्जा टूटा पाया गया बै। 307 वाले फ्लैट मालिक का कोई सामान नहीं है हमेशा बंद रहता है। वही 205 नंबर के फ्लैट मालिक दिल्ली गये हुए है उनके आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उनके फ्लैट में कितने की चोरी हुई है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज तलाशने के साथ छानबीन में जुट गई है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे