दानापुर. थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार पूर्व सैनिक के पुत्री से एक लाख दस हजार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गया. बाइक से गिरने से युवती जख्मी हो गई है. इलाज के लिए सगुना मोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में मुबारकपुर निवासी व पूर्व सैनिक शंभुनाथ ने स्थानीय थाना में बाइक सवार दो बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में पूर्व सैनिक शंभु नाथ ने बताया कि अपनी पुत्री संगीता कुमारी के साथ बाइक से मेन रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा से अपने खाता से एक लाख दस हजार रूपये निकासी कर थैला में रखकर पुत्री को हाथ में थमा कर घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे करते हुए केंद्रीय विद्यालय के पास रूपये भरा थैला मेरी पुत्री से छीनने के दौरान बाइक असंतुलित होने से मेरी पुत्री बाइक से गिरने जख्मी हो गई और बदमाशों रूपये भरा थैला लेकर हाथीखाना -मैनपुरा की ओर तेज गति से फरार हो गया. जब शोर मचाया तो बाइक सवार तेज रफ्तार से फरार हो गया. जख्मी अपनी पुत्री संगीता को इलाज के लिए सगुना मोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे
सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि बाइक सवार बदमाशों का पहचान की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पूर्व 27 अप्रैल को बेटी की शादी के लिए बैंक से चार लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रही महिला से बदमाशों ने दिनदहाड़े रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये थे. वहीं पिछले 5 मई को तकियापर पुलिस चौकी से महज 10 गज की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एजेंसी मालिक रंजीत कुमार से आठ लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये थे. वही पिछले 14 जून को तकियापर पुलिस चौकी से महज सौ गज की दूरी पर प्रखंड कार्यालय के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पूर्व मुखिया राम अवधेश सिंह यादव के पुत्र मनोज से तीन लाख रूपये भरा बैठ छीनकर फरार हो गया था. सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो बदमाशों की तस्वीर कैद हो गयी है.
दानापुर : पूर्व सैनिक की पुत्री से एक लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार
- sponsored -
- sponsored -