पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज को प्रदेश कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर दिए गए एक बयान को अनुशासनहीनता माना है जिसमें उन्होंने अपने प्रभारी को को कर्मों की जमात का कर संबोधित किया है बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्र ने यह पत्र जारी किया है श्री मिश्र ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से या पत्र जारी किया गया है जबकि कार्यकारी अध्यक्ष ने उन्हें इस तरह का कोई पत्र मिलने से इनकार किया है उन्होंने कहा कि पत्र मिलने के बाद इसका जवाब देंगे पटना महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार राजन और लखीसराय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह के आवेदन पर कांग्रेस ने संज्ञान लिया है कार्यकारी अध्यक्ष को जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है श्री धीरज ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि कांग्रेस के शीर्ष पर बैठे और भ्रष्ट लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना जरूरी है मैंने चुनाव के समय भारी के जमा उपप्रमुख के लिए सबके सामने इस्तीफा देने की पेशकश की थी
धीरज को कारण बताओ नोटिस
- sponsored -
- sponsored -