फतुहा-हिलसा मेमू स्पेशल ट्रेन का शुभारम्भ

0
47
- sponsored -

रविवार को फतुहा स्टेशन पर, श्री रविशंकर प्रसाद , माननीय् सांसद / पटना साहिब एवं श्री कौशलेंद्र कुमार, माननीय सांसद/ नालंदा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, यात्रियों की सुविधा में बढोत्तरी हेतु, एक कड़ी और जोड़ते हुए फतुहा – हिलसा – फतुहा मेमू पैसेन्जर स्पेशल गाड़ी संख्या – 03238/03237, का फतुहा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय् सांसद/ पटना साहिब ने फतुहा स्टेशन पर , रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों सहित इस ट्रेन के फतुहा स्टेशन से परिचालित किये जाने हेतु , माननीय् रेलमंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद दिए। सांसद महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत बख्तियारपुर, फतुहा स्टेशन का चयन किया गया है जहां पर प्लेटफार्म का चौड़ीकरण, FOB का निर्माण, स्टेशन भवन का उन्नयन नए पार्किंग स्थल का चयन एवं अन्य यात्री सुविधाओं के विस्तार का कार्य किया जाएगा l

वही माननीय सांसद /नालंदा श्री कौशलेन्द्र कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए, कहा कि अब कोरोना खत्म हो गया है,कोरोना के दौरान बंद की गयी गाड़ियों का परिचालन पुनः शुरू किया जाए तथा गाड़ी संख्या में लगे जीरो (0) को हटाकर सामान्य भाड़ा लागु किया जाना चाहिए एवं उद्घघाटित ट्रेन को इस्लामपुर तक बढाई जानी चाहिए।
इस नई मेमू स्पेशल ट्रेन के शुरूआत हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को हिलसा पहुँचने में काफी सहुलियत होगी।
फतुहा स्टेशन से इस गाड़ी का प्रस्थान समय, अपरान्ह 01.00 बजे होगा।

- sponsored -

इस अवसर पर माननीय सांसद/नालन्दा , श्री कौशलेन्द्र कुमार तथा दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), श्री ए. के. चंदन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी सहित यात्री/जनमानस भी मौजूद रहे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे