आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने पार्कों का समुचित रख-रखाव एवं सौन्दर्यीकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित अपने कक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि जनहित के दृृष्टिकोण से पार्क का काफी महत्व है। लोगों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में पार्क अत्यंत प्रभावकारी है। पटना जिला में विभिन्न पार्कों में समय-समय पर सरकार के निदेशानुसार महान विभूतियों एवं प्रेरक व्यक्तित्वों की जन्म तिथि तथा पुण्य तिथि के अवसर पर राजकीय समारोहों का आयोजन होता है ताकि वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ी उनके आदर्शों तथा मूल्यों से प्रेरणा ग्रहण करे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में सभी पार्कों एवं गोलम्बर का उत्कृष्ट संधारण, उन्नयन तथा सौन्दर्यीकरण अनिवार्य है। सभी सम्बद्ध विभाग एवं पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर इसे सुनिश्चित करें।
आज के इस बैठक में आयुक्त श्री रवि द्वारा पटना स्थित विभिन्न पार्कों के रख-रखाव एवं सौन्दर्यीकरण की समीक्षा की गई तथा अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि अनेक विभागों द्वारा कई पार्कों का विकास किया गया है। भविष्य में भी उनके द्वारा पार्कों को विकसित किया जाएगा। हाल ही के दिनों में भवन निर्माण विभाग द्वारा तीन प्रमुख पार्कों यथा महाराणा प्रताप पार्क, अमर शहीद जुब्बा सहनी पार्क एवं नेहरू पार्क का विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्क का विकास कोई भी विभाग करे, उसका हस्तांतरण नगर विकास एवं आवास विभाग को ससमय किया जाए। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इन पार्कों को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा ताकि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग इन पार्कों का समुचित रख-रखाव एवं सौन्दर्यीकरण सुनिश्चित करेगी। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में भूमि के स्वामित्व में कोई परिवर्तन नहीं होगा। आयुक्त श्री रवि ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंतागण को निदेश दिया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा विकसित किए गए पार्कों को शीघ्र पटना नगर निगम को हस्तांतरित करें। तत्पश्चात पटना नगर निगम इन पार्कों को पटना वन प्रमंडल (पार्क डिवीजन) को हस्तांतरित करेगा। वन प्रमंडल पदाधिकारी (पार्क डिवीजन) पटना नगर निगम द्वारा हस्तांतरित पार्क का बेहतर संधारण एवं सौन्दर्यीकरण सुनिश्चित करेंगे। पार्क डिवीजन द्वारा साफ-सफाई, विद्युत कनेक्शन सभी सुनिश्चित किया जाएगा।
वन प्रमंडल पदाधिकारी (पार्क डिवीजन) श्री शशि कान्त द्वारा आयुक्त महोदय के संज्ञान में लाया गया कि 100 से अधिक पार्कों का रख-रखाव पार्क डिवीजन द्वारा किया जाता है। विगत एवं वर्तमान विŸाीय वर्ष में भी लगभग 37 पार्कों को रख-रखाव हेतु पार्क डिवीजन द्वारा शामिल किया गया है। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आयुक्त महोदय के संज्ञान में लाया गया कि पार्क डिवीजन द्वारा पटना स्थित विभिन्न पार्कों का अच्छी तरह रख-रखाव किया जा रहा है।
आयुक्त श्री रवि ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि लोक प्रकृति के सभी पार्कों का समुचित विकास एवं उन्नयन सुनिश्चित करें। प्रकाश की उत्तम व्यवस्था रहे। वन प्रमंडल पदाधिकारी (पार्क डिवीजन) से सूची प्राप्त कर पार्क के आस-पास से अतिक्रमण हटाएँ। सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखें। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करें। पुलिस की टीम गश्ती करे। पार्कों का प्रबंधन बेहतर रखें।
इस बैठक में आयुक्त श्री रवि के साथ जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी (पार्क डिवीजन) श्री शशि कान्त, आयुक्त के सचिव श्री प्रीतेश्वर प्रसाद, अपर समाहर्ता , पटना श्री रमण कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह, भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं कार्यपालक अभियंतागण तथा अन्य भी उपस्थित थे।