दानापुर : गंगा नदी में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत

0
346
- sponsored -

शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा के हेतनपुर घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई.युवक की डूबने की सूचना पर गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हेतनपुर निवासी रामायण राय के 25 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार की गंगा नदी में डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर सीओ अमृत राज बंधु ने लापता युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम का बुलाया . चार घंटे तक मशक्कत के बाद युवक का शव गंगा नदी से बरामद किया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन दिलीप गंगा नदी में स्नान करता था. उन्होंने बताया कि हेतनपुर घाट के पास गहरे पानी है. पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले जाने के कारण दिलीप डूब गया. मृतक के परिजनों शव से लिपट कर रोते -बिलखते रहे. पूरा माहौल गमगीन हो गया . थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने काफी मशक्कत के बाद गंगा नदी से शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे