दानापुर। दारूबाज पति को पत्नी ने भेजवाया जेल

0
286
- sponsored -

दानापुर। शराब के नशे में आए दिन पत्नी के साथ गाली गलौज व मारपीट करना पति को काफी महंगा पड़ गया। पत्नी ने पुलिस को सूचित कर पति को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार छपरा निवासी राम अवतार दानापुर में किराये का घर लेकर रहता है और दानापुर थाना के मुख्य गेट बाहर अपनी पत्नी के साथ भूंजा व सत्तू का दुकान चलाता है। राम अवतार प्रत्येक दिन शराब का सेवन कर पत्नी व बच्चों के साथ गालीगलौज व मारपीट करता है। गुरूवार को पत्नी का सब्र का बांध टूट पड़ा। नशे में धुत पति से जा भीड़ी और उसे पुलिस को सूचित कर गिरफ्तार करवा दिया। पत्नी के मुताबिक नशेड़ी पति बुधवार को शराब के नशे में चाकू से हमला कर दिया था। अपनी जान बचाते हुए वह पुलिस से मदद मांगी और उसे गिरफ्तार करवा दिया। पीड़ित महिला के मुताबिक उसके दो छोटे छोटे बच्चे है जिनकी परवरिश के लिए वे थाना के बाहर भूंजा व सत्तू बेचती है। पति नशेड़ी है वह मानसिक प्रताड़ना के साथ मारपीट करता है। वह यहां रहे या जेल में रहे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि महिला के दिये आवेदन के आधार पर कार्रवाई कर हुए गिरफ्तार आरोपित पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे