दानापुर। थानाअंतर्गत रेलवे लंका कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने बंद क्वार्टर का ताला तोड़ करीब 3.5 लाख के जेवर समेत नगद व अन्य सामानों की चोरी कर डाली। वारदात के समय रेलकर्मी अपने परिवार के साथ एक मैरेज यूनिवर्सरी में शामिल होने के लिए बिक्रम ससुराल गये हुए थे। दिनदहाड़े चोरी की वारदात से पीड़ित अचम्भीत है। रेलवे लंका कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 794/A में रहने वाले टेक्निशियन पद कार्यरत राजाराम शर्मा ने बताया कि अपना क्वाटर्टर में ताला लगाकर वह अपनी पत्नी सीमा कुमार व बच्चों के साथ विगत शुक्रवार को बिक्रम अपने ससुराल एक शादी की सालगीरह समारोह में शामिल होने के लिए गये हुए थे। सोमवार की देर शाम वह अपने परिवार के साथ क्वार्टर लौटे और ताला खोलकर अंदर गये तो आलमिरा व सभी कमरे का सामान बिखरा पड़ा देख होश उड़ गये। पीड़ित राजा राम ने बताया कि चोर क्वार्टर के पीछे के रास्स्ते से दीवार फांदकर आंगन का गेट में लगे ताला को तोड़ कर भीतर प्रवेश कर गया, और कमरे में रखे आलमिरा, बक्सा, व अन्य संदूक तोड़ उसमे रखे करीब साढ़े तीन लाख के सोने व चांदी के जेवरात, 50 हजार नगद समेत जरूरी कागजात के साथ सिलेन्डर, इलेक्ट्रिक चूल्हा, बैटरी के अलावा कई कीमती सामान चोरी कर ली। उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत दानापुर पुलिस को दी, जो मौके वारदात पर पहुंच जांच में जुट गई है।
दानापुर स्थित रेलवे क्वार्टर में भीषण चोरी, जेवरात समेत पांच लाख की चोरी
- sponsored -
- sponsored -