27 अप्रैल को पटना में ऑटो एवं ई रिक्शा का एक दिवसीय हड़ताल

0
89
- sponsored -

पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में ऑटो यूनियन संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक राजकुमार झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई एवं संचालन अजय पटेल ने किया ! बैठक में मुख्य रूप से पटना में पूर्व में निर्गत ऑटो का पटना जिला क्षेत्रांगत परमिट को निरस्त कर जिला प्रशासन द्वारा ऑटो को रुट परमिट देने के बिषय पर विस्तृत चर्चा हुई!साथ ही पटना में ऑटो परमिट का पैसा लेकर भी परमिट नही देने एवं परमिट के नाम पर ऑटो चालकों के आर्थिक दोहन करना एवं बिना वजह चुपके से ऑटो का फोटो खींचकर उस पर मोटी फाइन करने को लेकर भी ऑटो यूनियनों ने आक्रोश जताया ! ऑटो नेताओ ने एक स्वर में कहा कि जिला प्रशासन ओला,उबर, एवं रैपीडो जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों के इशारे पर कभी जाम के नाम पर तो कभी प्रदूषण के नाम पर ऑटो चालकों को प्रताड़ित करती है!प्रदूषण के नाम पर भी डीजल ऑटो को जबरन बन्द करवाकर भी हजारों ऑटो चालकों के रोजगार छीन लिया गया जबकि डीजल से चलने वाली अन्य गाड़ियां आज भी धड़ल्ले से पटना की सड़कों पर दौड़ रही है!उसके बाद अब जाम के नाम पर ऑटो का परमिट नही देना एवं उसे रुट में बांध कर ऑटो चालकों के रोजगार को खत्म करने का खेल भी पुंजिपतियो के इशारे पर किया जा रहा है!पटना में जाम के कई कारण है ,जैसे कम जगह में बड़ी बड़ी बसों का परिचालन, सड़कों पर फुटपाथ दुकानदारों का अतिक्रमण,एवं पटना में मेट्रो का निर्माणाधीन होना !मगर जिला प्रशासन को सिर्फ ऑटो ही नजर आता है!जिला प्रशासन नेआज तक कही भी विधीवत रूप से ऑटो स्टैंड का निर्माण नही किया,कहीं भी ऑटो पार्किंग या नो पार्किंग का बोर्ड डिस्प्ले नहीं किया मगर उन्हें अपनी नाकामी नही दिखती है!उस पर से पटना में ई रिक्शा की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है!अभी बर्तमान में पटना में लगभग 15000 से अधिक ई रिक्शा का परिचालन हो रहा है मगर शहर में कहीं भी चार्जिंग प्वाइंट की ब्यबस्था नही है!इसका जिम्मेदार कौन है!बैठक में शामिल सभी ऑटो एवं ई रिक्शा नेताओं ने कहा कि हमलोग सरकार एवं जिला प्रशासन के इस तुगलकी फरमान एवं तानाशाही रवैये को कभी नही मानेंगे एवं इसके विरोध में 27 अप्रैल 2023 को पटना में एक दिवसीय हड़ताल करेंगे अगर इसके बाद भी हमारी समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो आगे हमलोग और बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे!इस बैठक में पप्पु यादव, सुबोध कुमार,नवीन मिश्रा, बिजली प्रसाद,रविन्द्र तिवारी,मुर्तजा अली, राजेश चौधरी, तनबीर आलम, नथुनी शाह,धर्मेंद्र पासवान,सन्तोष कुमार विजय कुमार, मो 0 बदरुद्दीन, रवि सोनी, मनोज कुमार, हिमांषु कुमार,कृष्णा शर्मा,मनोज प्रभाकर,रिंकू कुमार, जगरनाथ झा,प्रवीण सिंह मुखिया, सुनील कुमार, अरविंद कुमार,आदि लोग उपस्थित थे!

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे