पाटलीपुत्र स्टेशन पर तत्काल टिकट के साथ दलाल को किया गिरफ्तार

0
84
- sponsored -

दानापुर। पाटलिपुत्र आरपीएफ ने टिकट दलालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए दीघा दानापुर रोड के व्यवहार न्यायालय दानापुर के पूरब स्थित प्रदूषण जाँच केंद्र से
एक दलाल आनंद कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दलाल के पास से 3 अदद तत्काल टिकट के साथ नगद रूपये व अन्य सामग्री बरामद की गई है। जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर एस. ए. पटेल ने बताया है कि जानकारी मिली कि दीघा दानापुर रोड के दक्षिण व्यवहार न्यायालय दानापुर के पूरब स्थित प्रदूषण जाँच केंद्र सह CSC सेंटर दुकान में तत्काल टिकट काटने का कार्य किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान अभियुक्त के दुकान से पर्सनल आईडी, 3 तत्काल टिकट, जिसका कुल मूल्य लगभग कुल मूल्य लगभग 1116.45 रुपया।एक अदद AOC कम्पनी का मॉनिटर, एक CPU LG कम्पनी का,,एक EPSON कम्पनी का पुराना प्रिंटर ,key पैड और माउस ,एक रेडमी 8 प्रो मोबाइल, नकद 4500/ रुपया बरामद किया गया। उन्होने बताया कि उन्होने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पर्सनल आईडी से टिकट काटकर 300 रुपया टिकट दाम से अधिक पर टिकट बेचता है। अभियुक्त को रेल न्यायालय पटना अग्रसारित किया जा रहा है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे