यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से दानापुर के लिए (एक-एक फेरा) स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है । मुंबई से यह स्पेशल दिनांक 20.04.23 को तथा दानापुर से दिनांक 21.04.23 को परिचालित की जायेगी ।
गाड़ी संख्या 01117 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई-दानापुर स्पेशल दिनांक 20.04.2023 को 11.25 बजे प्रस्थान कर 21.04.2023 को 11.03 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं 12.13 बजे बक्सर रूकते हुए 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी संख्या 01118 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई स्पेशल दानापुर से दिनांक 21.04.2023 को 19.30 बजे आरा प्रस्थान कर 21.05 बजे बक्सर एवं 22.07 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.रूकते हुए 23.04.2023 को 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई पहुंचेगी ।
अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसवाल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी का 01-01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।