दानापुर पीएनबी के प्रबंधक ने पटना में किया सुसाइड

0
351
- sponsored -

दानापुर के पंजाब नेशनल बैंक के बैंक प्रबंधक ने आज पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल सिटी सेंटर में फंदे से लटक कर जान दे दी। बैंक प्रबंधक अखिलेश कुमार (47) ने कंकड़बाग थाना के इंदिरानगर रोड नंबर तीन के निवासी थे। वह दानापुर के पीएनबी शाखा में अभी तैनात थे। अखिलेश कुमार शुक्रवार की शाम होटल सिटी सेंटर पहुंचे। वह मन बनाकर आए थे कि उन्हें आत्महत्या करना है। पुलिस के मुताबिक जब देर रात वह घर नहीं लौटे तब घर के लोगों ने कंकड़बाग थाना में उनके लापता होने की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस के मुताबिक कमरे में जांच के क्रम में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। उसमें बैंक प्रबंधक ने लिखा था कि वह वर्ष 2013 और 2017 में जब गाजियाबाद में तैनात थे तो वहां दो लोगों ने फर्जी पेपर के आधार पर ऋण लिया था। उस लोक के रिकवरी के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया। इस संबंध में मामला भी दर्ज कराया था लेकिन लोन का रिकवरी नहीं हो पा रहा था। उस कारण वह काफी परेशान रह रहे थे। उसी परेशानी के कारण वह आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में अखिलेश कुमार ने दोनों लोन धारकों का नाम व विवरण दिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला आईपीसी 306 के तहत दर्ज कर लिया है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे