नमाजियों को नहीं होगी दिक्कत, डीएम ने की बैठक

0
56
- sponsored -

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ.चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने पदाधिकारियों को ईद-उल-फित्र (ईद) के अवसर पर गाँधी मैदान, पटना में नमाज अदा करने के लिए समुचित एवं ससमय प्रशासनिक तैयारी पूर्ण करने का निदेश दिया है। अधिकारीद्वय आज समाहरणालय स्थित सभागार में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों एवं नमाज-ए-इदैन कमिटि के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि नमाजियों को हर प्रशासनिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ज़िला प्रशासन प्रतिबद्ध है। सुगम यातायात प्रबंधन, उत्कृष्ट भीड़ नियंत्रण तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित किया जाएगा।

विदित हो कि दिनांक 21.04.2023 को चाँद के दृष्टिगोचर होने पर ईद दिनांक 22.04.2023 को मनाए जाने की संभावना है।

- sponsored -

बैठक में गाँधी मैदान में साफ-सफाई, पार्किंग, जलापूर्ति, विधि-व्यवस्था, प्रकाश की सुविधा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विमर्श किया गया। नमाज-ए-इदैन कमिटि के सदस्यों ने अपना विचार रखा तथा सुझाव दिया। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि ’पैदल आने वाले नमाजियों का प्रवेश’ गांधी मैदान के गेट नं 4 एवं 12 से
होगा। वाहन के साथ आने वाले नमाजियों का प्रवेश गांधी मैदान के गेट नं 5, 7 एवं 10 से होगा।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने विभिन्न पदाधिकारियों को दायित्व दिया। यह निम्नवत हैः-

* पुलिस अधीक्षक, यातायात गाँधी मैदान के उत्तर-पूर्वी एवं पूर्वी-दक्षिणी भाग में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

* भवन कार्यपालक अभियंता गांधी मैदान थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर पार्किंग क्षेत्र का बैरिकेडिंग कराना, गड्ढों को भरना तथा मैदान का समतलीकरण सुनिश्चित करेंगे।

* कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, यांत्रिकी अध्यक्ष, नमाज-ए-इदैन कमिटि श्री महमूद आलम से समन्वय स्थापित कर नमाज अदा करने के दिन गाँधी मैदान में चिन्हित स्थलों पर तीन पानी का टैंकर लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, पूर्वी चिन्हित स्थलों पर चार वाटर एटीएम ससमय लगायेंगे।

* कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम गाँधी मैदान स्थित नमाज स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई/अधिष्ठापित हाईमास्ट लाईट को ऊर्जान्वित कराना/आवारा पशुओं के गांधी मैदान में प्रवेश को रोकना सुनिश्चित करेंगे एवं नमाज के पूर्व से ही समीपवर्ती आंतरिक सड़कों पर पानी छिड़काव कराएंगे।

* पटना स्मार्ट सिटी लि./जिला नजारत उप समाहर्ता/प्रबंधक, गांधी मैदान अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रखेंगे।

* ईद के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निबटने हेतु गाँधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ समुचित संख्या में एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे। ये एम्बुलेंस गाँधी मैदान के विभिन्न गेट एवं जिला नियंत्रण कक्ष के परिसर में उपलब्ध रहेगी।

* जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया कि ईद की नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निबटने हेतु गाँधी मैदान एवं जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

* अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था ससमय पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन श्री संतोष कुमार झा नमाज़ स्थल पर सभी तैयारी सुनिश्चित करने हेतु नोडल पदाधिकारी रहेंगे। अपर ज़िला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था श्री हेमंत कुमार विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से आवश्यक सभी तैयारी सुनिश्चित करने हेतु नोडल पदाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि संबंधित सभी विभागों के अधिकारी कमिटि के सदस्यों के साथ सुदृढ़ समन्वय कायम रखते हुए नियमित तौर पर गांधी मैदान का भ्रमण करेंगे तथा तैयारी सुनिश्चित करेंगे। डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि वे लोग भी मैदान का नियमित स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा तैयारियों का जायज़ा लेंगे।आज की इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, नजारत उप समाहर्ता, नमाज-ए-इदैन कमिटि के अध्यक्ष/सदस्यगण, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, पटना प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल पटना, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, यांत्रिकी,पूर्वी पटना, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, बांकीपुर अंचल, पटना नगर निगम, प्रबंधक, गाँधी मैदान आदि उपस्थित थे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे